बलौदा बाजार

कलेक्टर ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण
03-Mar-2024 3:14 PM
कलेक्टर ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

बलौदाबाजार, 3 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर  एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के. एल.चौहान ने शुक्रवार को जिला कार्यालय के ई.व्ही.एम. वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस स्थित भवन पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रखरखाव,सीसीटीवी कैमरे,अग्नि से सुरक्षा, परिसर की सुरक्षा सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश  दिए। 

इसके साथ ही कलेक्टर चौहान ने  नये मंडी परिसर  स्थित  ई.व्ही.एम  स्ट्रांग रूम  का अवलोकन कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चुनाव सम्बंधित आवश्यक तैयारियो के लिए दिशा निर्देश लोक निर्माण विभाग एवं निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों को दिए ।उन्होंने सभी कार्यों को समय -सीमा के भीतर पूरा करने कहा ।
 निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन,उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरआर दुबे सहित अन्य अधिकारी  मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट