बलौदा बाजार
ट्रक ने बच्चे को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों का चक्काजाम
29-Feb-2024 7:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 फरवरी। एक तेज रफ्तार ट्रक ने 12 साल के बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर 50 लाख रुपये मुआवजा की मांग की।
पूरी घटना सुहेला थाना क्षेत्र की है, जहां साइकल सवार बच्चे को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। घटना के बाद सुहेला के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने किया चक्काजाम कर नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीण 50 लाख रुपये मुआवजा की मांग करते रहे। घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों को समझाईश दी।
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम लिकेश्वर यादव है। वह अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई करता था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


