बलौदा बाजार
न्याय के लिए दर-दर भटक रही गर्भवती
13-Feb-2024 4:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,13 फरवरी। जिले के पलारी ब्लॉक की 8 माह की गर्भवती सीता कनौजे को ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद कार्रवाई को लेकर एक थाने से दूसरे थाने और एक अधिकारी के केबिन से लेकर दूसरे अधिकारी के केबिन तक चक्कर काटना पड़ रहा है। बावजूद इसके आज तक सीता को इंसाफ नहीं मिल पाया।
सीता कनौजे ने बताया कि ससुराल वालों की दहेज की मांग से तंग आकर उसने पलारी थाने में पूर्व में शिकायत की थी, परंतु आज तक पलारी पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है।
शशांक सिंह थाना प्रभारी पलारी का कहना है कि आवेदिका सीता कनौजे की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर पलारी पुलिस एवं महिला थाना द्वारा जांच की गई है। मामला पति-पत्नी विवाद का है, जांच पश्चात अवधिका को न्यायालय में जाने की समझाइश दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


