बलौदा बाजार

152 उपार्जन केंद्रों में लक्ष्य के 39 फीसदी धान की खरीदी हो चुकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 12 दिसंबर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवंबर से प्रारंभ होने के बाद से आज दिनांक तक जिला में 129 सहकारी सेवा समितियों के माध्यम से 152 उपार्जन केंद्रों में लक्ष्य का 49 फीसदी धान की खरीदी हो चुकी है, जबकि 45 फीसदी कृषक अपना धान विक्रय कर चुके हैं।
शासन द्वारा धान खरीदी के अंतिम तिथि के अनुसार अभी भी किसानों के पास अपना धान विक्रय करने हेतु 2 माह से भी अधिक का समय है। वर्तमान सत्र में जिले में धान खरीदी का लक्ष्य 65 लाख क्विंटल विपरीत 2538432 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है, इसमें जिले के 73327 किसान शामिल हैं।
बदली में बारिश ने बढ़ाई चिंता
शनिवार दिनभर बदली के पश्चात रविवार की सुबह क्षेत्र में हुई हल्की बूंदाबांदी ने किसानों के माथे पर एक बार फिर चिंता की लकीर ला दी है। जिला में अभी भी हजारों किसानों का धान उपार्जन केंद्रों तक नहीं पहुंच सका है तथा घर खलिहान में मिंसाई का कार्य जारी है। बदलते मौसम में अपने धन को सुरक्षित रखना किसानों के लिए बड़ी चुनौती है, इन परिस्थितियों में चना तथा सब्जियों की फसल को भी बीमारी व नुकसान होने की चिंता किसानों को सता रही है।
गौरतलब है कि इस वर्ष देर तक जारी बारिश की वजह से धान की कटाई में अत्यधिक विलंब हुआ था। स्थिति यह थी कि एक नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ होने के बावजूद बहुत से उपार्जन केंद्रों में धान तोडऩे की बोहनी नहीं हो सकती थी, वहीं बदली व बूंदाबांदी की वजह से किसानों को खलिहान अथवा खुले स्थान में रखे अपने धाम को बेचने कठिन श्रम करने के अलावा उनकी सुरक्षा हेतु तारपोलीन आदि क्रय करने में भी अतिरिक्त राशि वह करना पड़ रहा है, वहीं उपार्जन केंद्रों में भी धान की सुरक्षा को लेकर कर्मचारियों को मशक्कत करना पड़ रहा है।
धान परिवहन वर्षों बाद सुचारू रूप से जारी
जिला प्रशासन द्वारा पिछले कुछ वर्षों में व्याप्त परिवहन की समस्या पर इस सत्र में विशेष तैयारी कर धान खरीदी कार्य के साथ ही परिवहन कार्य पूरी करने हेतु कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव करने निर्देश दिए गए है, जिसका सकारात्मक परिणाम भी नजर आ रहा है। मिलर्स द्वारा डीओ और टीओ के माध्यम से 60 फीसदी धान का उठाव किया जा चुका है, जबकि गत वर्ष ही इस अवधि में 42 फीसदी ही परिवहन हो पाया था यदि आगामी दिनों भी परिवहन सुचारू रूप जारी रहता है तो निश्चित ही समितियों में होने वाली बहुत से अनियमितताओं पर भी रोक लगेगी प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक का 15 30172 क्विंटल धान का परिवहन हो चुका है।
धान खरीदी केंद्रों में बारिश से बचाव हेतु कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
मौसम में नमी एवं संभावित बारिश को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने रविवार को पत्र जारी कर सभी धान खरीदी केंद्र इसके तहत सभी केंद्रों में कवर कैप रखने कहा गया है। कलेक्टर ने दो टूक कहा है कि बारिश से धान भीगा तो करवा ही खरीदी केंद्र प्रभारी पर होगी उसके लिए प्रभारी स्वयं जिम्मेदार होगा।
उन्होंने कहा कि किसान सुबह धान बेचने आता है तो उनके लिए अलाव जलाने की व्यवस्था भी करनी चाहिए अभी एकाएक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे जिले में ठंड बढ़ गई है इसके साथ ही अभी एसडीएम जनपद सीईओ सहकारिता बैंक खाद विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जा कर निरीक्षण कर कार्यालय में प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश दिए हैं।