बलौदा बाजार

बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित
24-Sep-2022 4:14 PM
बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 24 सितंबर।
  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने अपराध समीक्षा बैठक ली, जिसमें समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों का एजेंडा बार लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों, धारा 363 भादवि के मामलों के निकाल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। 

बैठक में विभिन्न अपराधों मे पीढित पक्षों की सहायता के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं के संबंध में लंबित मामलों मे प्रतिवेदन तैयार कर तत्काल इस कार्य में निर्धारित समयावधि में प्रकरण तैयार कर संबंधित कार्यालय में भेजकर प्रशंसनीय प्रदर्शन करने वाले निरीक्षक आशीष राजपूत थाना प्रभारी कसडोल, निरीक्षक के.सी.दास थाना प्रभारी राजादेवरी, उपनिरीक्षक एम.आर.कंवर थाना प्रभारी गिधपुरी के कार्यों की सराहना की गई। बैठक में चौकी गिरोदपुरी परिसर की साफ-सफाई, साज-सज्जा कर उत्तम रखरखाव रखने वाले चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक नवीन शुक्ला की भी प्रशंसा की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में विशेष रूप से वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत आसूचना संकलन एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं का संग्रहण करने पर विशेष रूप से जोर दिया गया।  बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चिटफंड मामलों में और अधिक कारगर प्रयास कर, फरार अन्य सभी आरोपी डायरेक्टरों की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु हिदायत दी गई। 

समीक्षा बैठक में मुख्य रुप से  पीताम्बर पटेलअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक,  सिद्धार्थ बघेल एसडीओपी भाटापारा समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी गण, पुलिस कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे इस दौरान बेहतर पुलिसिंग, अपराधियों की धरपकड़ एवं गंभीर मामलों में उत्कृष्ट विवेचना पश्चात आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले एवं थाना पलारी क्षेत्र में बाढ़ में बह रहे व्यक्ति को बचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले निम्नांकित अधि/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये काप ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया है। 

मादक पदार्थ गांजा नष्टीकरण में उल्लेखनीय कार्य -  सिद्धार्थ बघेल एसडीओपी भाटापारा थाना कसडोल में पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना में उल्लेखनीय कार्य- निरीक्षक आशीष राजपूत थाना प्रभारी कसडोल। 

थाना सुहेला क्षेत्र अंतर्गत घटित अंधे कत्ल के प्रकरण का त्वरित निकाल कर आरोपी की गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका उप निरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे थाना प्रभारी सुहेला। थाना पलारी क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ में बह रहे व्यक्ति को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका। 
आरक्षक क्र. 435 विक्की वर्मा आरक्षक क्र. 367 धीरेंद्र मधुकर आरक्षक क्र. 606 राजेंद्र सिंह ठाकुर  आरक्षक क्र. 509 अमन चैन तिर्की आरक्षक क्र. 335 देवेंद्र पुरेना सभी थाना पलारी को भी सम्मानित किया गया.

 


अन्य पोस्ट