बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 सितंबर। पुलिस चौकी लवन अंतर्गत नगर पंचायत लवन के वार्ड क्रमांक 13 में मकान खरीदने हेतु घर देखने आए अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर का ताला तोडक़र अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगद सहित कुल 44430 रुपए को चोरी कर लिया। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थीयो भानी बाई कोठारी पति स्व. मोहनलाल कोठारी निवासी लवन नगर वार्ड क्रमांक 13 ने पुलिस चौकी लवन थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह घर में अकेली रहती है और उसका बेटा गिरजा कोठारी रायपुर में रहता रोजी मजदूरी करता है हम लोग अपने घर को बेचना चाहते हैं इसलिए घर के दीवार मे घर बेचना है व मोबाइल नंबर लिखे हैं।
18 सितंबर को दोपहर 1.30 बजे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में आया और घर के अंदर घुसकर मकान देखने लगा युवक द्वारा मोबाइल पर प्रार्थीयो के सामने उसके बेटे गिरजा से बात करने का नाटक करते हुए जबरन घर में लगे ताला को तोड़ दिया अंदर अलमारी का भी ताला तोडक़र अलमारी में रखे सोने की लाकेट एक नाक गोल दाना सोना का 2 नग महाराष्ट्रीयन लाकेट एक जोड़ी कुल कीमत 14430 व नगद 30000 की चोरी कर नया ताला ला रहा हूं कहकर भाग गया पुलिस अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है
प्लाट में लगे लोहे के गेट की चोरी
थाना सुहेला अंतर्गत ग्राम तिल्दाबांधा में किसान के खेत में प्लाट में लगे लोहे के गेट का अज्ञात चोरों ने पार कर दिया किसान काली राम वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका 5 एकड़ का बोर प्लाट ग्राम तिल्दा बांधा में नहर से लगा हुआ है जिसमें खेती बाड़ी करता है उक्त प्लाट को जाली तार से धेरा कराया है तथा सामने में लोहा का गेट लगाया है 15 सितंबर की शाम 6:00 बजे अपने प्लाट से काम समाप्त कर अपने घर गया था 16 सितंबर को सुबह 6:00 बजे और प्लाट पहुंचा तो सामने लगे लोहे का गेट में से एक तरफ का गेट नहीं था इसकी कीमत ?7000 है उक्त गेट को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा धारा 379 भादवी के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।