बलौदा बाजार

मवेशियों को खुला छोड़ रहे, फसलों को नुकसान
11-Sep-2022 8:47 PM
मवेशियों को खुला छोड़ रहे, फसलों को नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 सितंबर। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से लगे गांव पहंदा में मवेशियों को खुला रखने से परेशान गांव के ही किसानों ने विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी को समस्याओं से अवगत कराया।

 किसानों का कहना है कि गौ पालकों को हिदायत देने के बाद भी वो अपनी गायों को दिन रात खुला छोड़ देते हैं, जिससे खेतों में खड़ी फसल को उनके द्वारा नुकसान हो रहा है एवं गांव के सरपंच, पंच तथा सचिव के यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गांव में पशुओं के लिए कहीं भी चारागाह नहीं है और गोठान निर्माण का कार्य पिछले 2 वर्षों से चल रहा है जो आज तक पूरा नहीं हुआ है।

 अभिषेक तिवारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि कलेक्टर एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उपरोक्त तथ्यों की भेंट कर जानकारी देंगेे एवं उचित कदम उठाने के लिए ज्ञापन देने की बात कही।

विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने राज्य सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में ऐसी स्थिति बनी हुई है, जिससे ग्रामीण, किसान सभी त्रस्त हैं और गौवंश सडक़ों पर हैं।


अन्य पोस्ट