बलौदा बाजार
तालाब में महिला की मिली लाश, जख्म के निशान
09-Sep-2022 10:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 सितंबर। जिले के लवन चौकी क्षेत्र के ग्राम पैंशन में आज सुबह तालाब में अज्ञात महिला लाश मिली। शव मिलने की सूचना पर लवन पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को बाहर निकलवाया। महिला की हत्या या आत्महत्या, इसका कारण अज्ञात है। लवन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्राम पैंशन के लोगों ने कहा कि तालाब में नहाने गए थे, जहां महिला की लाश दिखाई दी, जिसके बाद लवन पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया।
महिला गांव की नहीं है, इसलिए लोग संदेह भी कर रहे हैं कि किसी ने हत्या कर लाश को तालाब में तो नहीं डाल दिया। आत्महत्या को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा होगा। लवन पुलिस अज्ञात महिला के परिजनों की भी खोजबीन कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे