बलौदा बाजार

पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
23-Aug-2022 7:50 AM
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 अगस्त।
पुलिस ने आरोपियों को पकडक़र जुलूस निकाला। इसके बाद रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार चंद्रिका प्रसाद टण्डन उम्र 25 साल निवासी दशरमा रोड बलौदाबाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीन माह पूर्व उधारी में 1500 रूपये बुआ के लडक़े अमित डहरिया (19) निवासी दशरमा रोड बलौदाबाजार को दिया था । 20 अगस्त को शाम करीब 6 बजे मेरे घर के सामने अमित डहरिया मिला तो मैं उससे अपना उधारी रकम 1500 रूपये मांगा तो उसने अपने घर से हसिया लेकर आया और गाली-गलौज करते हुए हंसिया से गर्दन के पिछले हिस्से में वार कर दिया। जिससे उसके दाहिने हाथ में चोटें पहुंची। 

डरा-धमकाकर पैसे लेने वाले को दबोचा
डरा धमकाकर पैसे लेने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुखराम यादव निवासी सकरीपार थाना पलारी जिला बलौदाबाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 अगस्त से पुत्र की पत्नी कृष्णा अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती है, जिसे देखने आया था। शाम को घर जाने के लिये अपनी बाइक से निकला तो रिसदा रोड शराब भ_ी के आगे नहर पुलिया के पास शाम करीब 4.30 बजे पैसे की मांग को लेकर एक युवक धमकाने लगा। आरोपित करन ऊर्फ भुखउ दशरमा रोड बलौदाबाजार का रहने वाला है। आरोपी को पकडक़र घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 1000रू. बरामद किया गया एवं 300 रू. को खर्च करना बताया। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर बलौदाबाजार में जुलूस निकाला गया, जिसके बाद जेल भेज दिया गया।
 


अन्य पोस्ट