बलौदा बाजार

संसदीय सचिव चंद्रदेव ने किया भटगांव में कृष्ण कुंज का लोकार्पण
21-Aug-2022 9:44 PM
संसदीय सचिव चंद्रदेव ने किया भटगांव में कृष्ण कुंज का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 21 अगस्त
 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्र देव राय ने नगर पंचायत भटगांव में कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया।
उन्होंने ‘कृष्ण कुंज’ में आँवला का पौधा लगाया। इस अवसर पर चंद्र देव राय ने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने पारम्परिक वृक्षों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए अभिनव पहल की है। वृक्षों की अमूल्य विरासत के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर सभी नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया जा रहा है। वृक्षारोपण को जन-जन से जोडऩे एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए कृष्ण कुंज नाम दिया गया है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक, उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे,नगर पंचायत अधिकारी मधुलिका सिंह चंदेल,बिलाईगढ के वन विभाग अधिकारी आसिफ खान, गुलाम मुर्तुजा,भागवत साहू, द्वारिका देवांगन, स्थानीय पार्षद एवं जनप्रतिनिधि गण  सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं नागरिक उपस्थित है।

उल्लेखनीय है कि कृष्ण कुंज नगर भटगांव में लोधिया तालाब के पास   एकड़ भूमि में कृष्ण कुंज तैयार कर 250 फलदार-छायादार वृक्ष लगाए गए। उक्त कृष्ण कुंज में आम, ईमली, जामुन, बेर, शहतूत, अनार, केथा, कदम, पीपल, नीम, बेल, बरगद, अमरूद, सीताफल और आंवला जैसे औषधीय, फलदार एवं सांस्कृतिक महत्व के जीवन उपयोगी पौधे लगाये गये। 
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट