बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अगस्त। मोनिका शुक्ला आत्महत्या मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है वहीं सास और पड़ोसन की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मोनिका शुक्ला की तीन महीने पहले ही भानु प्रसाद शुक्ला के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से विवाह हुआ था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष वालों ने दहेज के लिए लगातार प्रताडि़त करते थे। इस पूरे मामले को जानने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही के लिए जांच में जुट गई है।
मृत महिला के परिजनों ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है। परिवार वालों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। मृतका के परिवार वालों के साथ जान-पहचान के अन्य लोग भी पुलिस थाने पहुंचे थे। और अभी पीएम रिपोर्ट का इंतजार था पीएम रिपोर्ट के बाद जांच अधिकारी सुभाष दास के निर्देश पर भानु प्रसाद शुक्ल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं निशा शुक्ला और भानु की मां को पुलिस फरार बता रही है।
उल्लेखनीय है कि गार्डन चौक स्थित कमल कालोनी में नवविवाहित ने 2 अगस्त को फांसी लगा ली। महिला की फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली जो संदेहास्पद स्थिति में थी। जो हत्या या आत्महत्या है इसकी गुत्थी अब तक सुलझी नहीं है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा जल्द ही हो जाएगा।
मृतका मोनिका शुक्ला की तीन महीने पहले ही भानु प्रसाद शुक्ल के साथ सामाजिक रीति रिवाज से विवाह हुआ था जो कि बिजली ऑफिस में काम करता है इस पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष वालों ने दहेज के लिए लगातार प्रताडि़त करते थे। इस पूरे मामले को जानने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही के लिए जांच में जुट गई है। मृत महिला के परिजनों ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है। परिवार वालों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है।
मृतका के परिवार वालों के साथ जान-पहचान के अन्य लोग भी पुलिस थाने पहुंचे थे और अपने बयान लिखित में देकर आगे कठोर कार्रवाई करने की गुहार टी आई यदु मणी सिदार से कही।
इस मामले पर टी आई सिदार का कहना है अभी हम लोग साक्ष्य एकत्रित कर रहे है और एस एस पी झा के निर्देशानुसार डाक्टर के पीएम रिपोर्ट का इंतजार भी कर रहे हैं सबूत प्रारंभिक तौर पर पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आगे मामले को कोर्ट पेश किया जायेगा और आखिरकार हुआ भी वही पुलिस टीम भानु प्रसाद शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया।