बलौदा बाजार

सडक़ पर मवेशियों का जमावड़ा, हादसे की आशंका
21-Aug-2022 6:21 PM
सडक़ पर मवेशियों का जमावड़ा, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अगस्त।
राज्य सरकार द्वारा गोवंश के लिए जिले के शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में गौठान योजना का दम तोड़ते नजर आ रही है शासन द्वारा मवेशियों की सुरक्षा के साथ किसानों को मवेशियों से हो रहे नुकसान को रोकने के नाम पर करोड़ों रुपए की खर्च करवा गोठान योजना शुरू की गई है लेकिन व्यवस्था के अभाव में इसमें से कोई भी मनसा सार्थक नहीं हो पा रहा है न तो मवेशियों को सुरक्षा मिल पा रही है और न ही मवेशियों से किसानों की फसल बच बचा पा रही है।

हालात यह है कि शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में गठान संचालित होने के बावजूद जिले की हर सडक़ों में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे प्रतिदिन कई मवेशी सडक़ दुर्घटना का कारण बनते हैं यह तो मवेशियों को चारा मिल रहा है और ना ही बैठने को साफ सुथरी जगह यही वजह है कि मवेशी घोटालों से बेहतर सडक़ों का साफ सुथरा मान रहे हैं वहीं डेरा डाल रहे हैं दूसरी तरफ घोटालों में मवेशियों के लिए स्वीकृत राशि का भी सदुपयोग नहीं हो पा रहा है तथा समितियां इसके बंदरबांट में लगी हुई है ग्रामीणों की मानें तो जिले के गौठानों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है।

जिला मुख्यालय के अलावा मुख्य मार्ग पर मवेशी घूमते नजर आ रहे शासन द्वारा लाखों की खर्च कर जिले के ग्राम पंचायत स्तर में गठान निर्माण के बाद इसके बेहतर संचालन के लिए बकायदा गौठान समिति का गठन किया गया है इतना ही नहीं सा संगठन संचालक के लिए बकायदा समितियों को निर्धारित मानदेय भी हर महादे रही है लेकिन हैरानी की बात है कि इतना सब होने के बाद भी सरकार गौठान योजना के कोई सार्थक परिणाम सामने दिखाई नहीं दे रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट