बलौदा बाजार

एलएलबी की प्रवेश सूची में गड़बड़ी का आरोप
21-Aug-2022 6:09 PM
एलएलबी की प्रवेश सूची में गड़बड़ी  का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अगस्त।
स्थानीय शासकीय डीके महाविद्यालय में एलएलबी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने वाले कुछ आवेदकों द्वारा मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश देने वाले नियम को ताक पर रखकर चहेतों को प्रवेश की जारी सूची शामिल किए जाने का आरोप लगाया है। 

इस बारे में जिलाधीश को आवेदन देकर देवेंद्र कुमार ग्राम गबौद द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद बुधवार को जांच के लिए मूल दस्तावेज जमा किया गया था लेकिन महाविद्यालय द्वारा जारी प्रवेश सूची मैं उनका नाम नहीं होने के साथ उससे कम अंक पाने वाले छात्रों को प्रवेश सूची में शामिल किया गया है जिससे प्रवेश के दौरान नियमों का पालन नहीं होने व भाई भतीजावाद अपनाए जाने का संदेह जताया गया है। इसके बारे में शिकायतकर्ता द्वारा चर्चा के दौरान यह भी बताया गया है कि महाविद्यालय द्वारा जारी मेरिट सूची में सिर्फ नाम के मध्य प्राप्त अंकों को नहीं दर्शाया गया था तथा कुछ मिनटों के भीतर ही सूचना पलट के प्रवेश सूची को गायब करवा दिया गया अत: मामले की जांच कर मैरिटल आधार पर प्रवेश सूची तैयार कर एडमिशन दिया जाए।

ए.के. उपाध्याय, प्रचार महाविद्यालय बलौदाबाजार का कहना है कि नियमों का पालन किया गया है कुछ लोगों द्वारा भाटी व शिकायत की जा रही है मेरिट सूची तैयार करने में नियमों का पालन किया गया है। 

निर्धारित समय तक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने अधूरे दस्तावेज प्रस्तुत करने अथवा समय पश्चात प्रवेश के लिए आवेदन करने की जानकारी देकर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है।
 


अन्य पोस्ट