बलौदा बाजार

गौतस्करों एवं गौहत्यारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई को लेकर विहिप, बजरंग दल, भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन
30-Jul-2022 3:53 PM
गौतस्करों एवं गौहत्यारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई को लेकर विहिप, बजरंग दल, भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 जुलाई।
गौतस्करों एवं गौहत्यारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने को लेकर विहिप बजरंगदल भाजयुमो ने ज्ञापन सौंपा।  
 सकरी आईटीआई के पास 28 जुलाई की रात्रि 12 बजे बलौदाबाजार निवासी युगलकिशोर यादव द्वारा अमेरा से बलौदाबाजार आते समय स्वराज मजदा वाहन क्र. ष्टत्र22 रू 4677 में एक गौवंश को घसीटते हुए ले जा रहा था। युगलकिशोर द्वारा पता करने एवं पशु की जान बचाने के उद्देश्य से वाहन रुकवाया गया।

वाहन की पड़ताल करने पर उसने पाया की इसमें और भी गौवंश को ठूंस ठूंसकर भरा गया है इस पर उसने बजरंगदल के मित्रों से संपर्क किया। वाहन चालक से पूछताछ की कोशिश करने पर वाहन के साथ साथ चल रहे वाहन चालक के साथियों द्वारा युगलकिशोर के साथ मारपीट एवं गाली-गलौच की गई। तब तक भाजयुमो एवं बजरंगदल के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुँच गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। वाहन चालक एवं उसके साथियों द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ भी गाली-गलौच एवं उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई तथा अपने राजनीतिक पकड़ का हवाला देते हुए देख लेने की बात कही गइ। कुछ समय पश्चात् पुलिस पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुँच गया तब तक कुछ लोग मौके से फरार हो गए । बाकी तीनों आरोपी पुलिस की पकड़ में हैं।

वाहन चालक द्वारा शराब पीकर वाहन चलाई जा रही थी एवं साथ ही उसने लापरवाही पूर्वक बेतहाशा एक छोटे वाहन में 25 - 30 गौवंश को वाहन में भरकर उनके साथ क्रूरतापूर्वक व्यव्हार किया एवं एक गौवंश की अपनी लापरवाही में हत्या कर दी। इसलिए वाहन चालक एवं उसके साथियों समेत जिसने भी इस तरह वाहन में बेजुबान पशुओं को खचाखच भरकर गलत इरादे से अन्यत्र ले जाने का अपराध किया है। उनके विरुद्ध पशु क्रूरता, गौहत्या, गौतस्करी एवं शराब पीकर वाहन चलाने की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर सख्त कार्यवाही की जाए।

बलौदाबाजार थाना प्रभारी यदुमणी सिदार को ज्ञापन सौंपते हुए विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिलामंत्री राजेश केशरवानी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर, बजरंगदल नगर संयोजक गौतम सिंह चौहान, युगलकिशोर यादव, लक्की वर्मा, गणेश नामदेव, गुलशन वर्मा, मिलन साहू, मोहन साहू कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कार्यवाही की मांग की।


अन्य पोस्ट