बलौदा बाजार

ट्रक सडक़ में धंसने से फंसा
28-Jul-2022 2:51 PM
ट्रक सडक़ में धंसने से फंसा

बलौदाबाजार, 28 जुलाई। बलौदाबाजार जिले के भीतर सडक़ों पर उनकी धार क्षमता से कई गुना अधिक भार लेकर मालवाहक वाहनों के गुजरने से सडक़ों की हालत जर्जर होने के बावजूद जिम्मेदार विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इसके कारण प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सडक़ निर्माण योजना के तहत बनाई गई सडक़ें चंद महीनों के भीतर ही जर्जर हो गई है तथा सडक़ निर्माण पर करोड़ों खर्च होने के बावजूद उसका सही लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है बताया गया है कि वर्तमान समय में अधिक मुनाफा की लालच में व्यवसायियों द्वारा ज्यादा क्षमता वाली वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है ।

लेकिन सडक़ निर्माण के दौरान आज भी भारी मालवाहक क्षमता के हिसाब से सडक़ का निर्माण नहीं कराया जा रहा है इसके कारण सडक़ें जल्द खराब हो रही हैं गौरतलब है कि बुधवार को एसडीएम दफ्तर परिसर में जारी भवन निर्माण कार्य के लिए सीमेंट लेकर वहां पहुंची भारी-भरकम 18 चक्का वाली वाहन के लोड से एसडीएम दफ्तर को मुख्य मार्ग से जोडऩे वाली बी टी पक्की एप्रोच रोड धंसक जाने से ट्रक का आधा पहिया जमीन में घुस गया जिससे वह अपने निर्धारित स्थल तक नहीं पहुंच पाया तथा ट्रक में लदे सीमेंट को खाली करवा कर ट्रक को निकालने का प्रयास किया गया।
 


अन्य पोस्ट