बलौदा बाजार

कई कॉलोनियों में भरा पानी, परेशान रहे रहवासी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जुलाई। नगर में मंगलवार की रात को हुई झमाझम बारिश से कई सरकारी दफ्तरों के सामने व सडक़ों पर जलमग्न होता नजारा दिखाई पड़ा बुधवार को सुबह एसडीएम कार्यालय प्रधानमंत्री सडक़ कार्यालय जनपद कार्यालय परिसर के भीतर पानी जमा रहने से आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी ओर नगर के महात्मा गांधी पुराना बस स्टैंड गौरव पथ वार्ड क्रमांक 6 पोस्ट ऑफिस के पीछे कुछ कॉलोनियों में पानी जमा होने से उक्त क्षेत्र के निवासी परेशान रहे
लगातार बारिश से सर्दी बुखार के मरीज बढ़े
इस वर्ष शाम होते ही होने वाली वर्षा और दिन में उमस भरी गर्मी के कारण लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है तथा अस्पतालों में वायरल फीवर से सर्दी खांसी की शिकायत वाले मरीजों की संख्या में काफी इजाफा की जानकारी देते हुए बताया कि मौसम के सर्दी गर्म रहने के वजह से वायरल फीवर लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है
1 घंटे में 65 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
भू अभिलेख शाखा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की करीब रात को 1 घंटे तक हुई बारिश के दौरान 65 मिलीमीटर वर्षा होना दर्ज हुआ है वहीं अगर बलौदाबाजार सहित तहसील में इस वर्षा हुई वर्षा पर गौर करें तो अब तक तहसील में 801 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जबकि तहसील में संभावित वर्षा का अनुमान 972 मिलीमीटर व्यक्त की गई है जिले में वर्षा के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले में 36 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि जिले की संभावित 1050 मिलीमीटर वर्षा के विरुद्ध अब तक 533 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है।