बलौदा बाजार

बेजा कब्जा हटाकर बनाई सडक़, सरपंच-ग्रामीणों ने जताया आभार
27-Jul-2022 4:55 PM
बेजा कब्जा हटाकर बनाई सडक़, सरपंच-ग्रामीणों ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 27 जुलाई। 
शासकीय सडक़ की भूमि पर बने ठेले को जेसीबी से हटाकर विवादित सडक़ निर्माण को पूर्ण करवाया गया। जिस पर सलौनी कला सरपंच के साथ ग्रामवासियों ने धन्यवाद दिया है।
निर्माणाधीन नवीन सडक़ निर्माण भटगांव से सलौनीकला गिरवानी दूरी 6 किमी जिस पर प्रेमलाल चन्द्रा पिता सुखीलाल चन्द्रा ग्राम सलौनीकला निवासी द्वारा अपने निजी भूमि खसरा नम्बर 634 का उपयोग सडक़ निर्माण में नहीं करने आवेदन लोक निर्माण विभाग को दिया गया था। जिस पर सुकृत प्रसाद व अन्य 4 लोगो द्वारा प्रेमलाल की जमीन रजिस्ट्री फर्जी है उसका जमीन यहां पर है ही नहीं, कहकर तहसीलदार को आवेदन दिया गया था।

उक्त शासकीय सडक़ की भूमि खसरा नम्बर 635 पर सुकृत द्वारा अस्थाई ठेला लगाकर गुटखा, बीड़ी व पेट्रोल आदि का दुकान खोलकर सडक़ निर्माण को रोका गया था। जिस पर तहसीलदार द्वारा ज्ञापन क्रमांक 200 को 25 मार्च को आदेश राजस्व निरीक्षक लोक निर्माण विभाग पटवारी आदि की सयुंक्त टीम बनाकर ग्राम पंचायत सलौनीकला के सरपंच एवं ग्राम वासियों के समक्ष 13 अप्रैल को सीमांकन करके खसरा नम्बर 635 सडक़ की भूमि की चतुरसीमा चौहद्दी बताया गया और प्रतिवेदन न्यायालय मे जमा किया गया।

जिस पर तहसीलदार करूणा अहेर एवं नायब तहसीलदार रूपाली मेश्राम के द्वारा 31 मई को आदेश कर टीम सहित मौके पर जाकर शासकीय सडक़ की भूमि पर बने ठेला ईट, पत्थर को जेसीबी से हटाकर विवादित सडक़ निर्माण को पूर्ण करवाया गया। जिस पर सरपंच ग्राम पंचायत सलौनीकला प्रेमलाल चन्द्रा व संजय चन्द्रा के साथ ग्रामवासियों ने धन्यवाद दिया है।


अन्य पोस्ट