बलौदा बाजार

25 से 29 तक सामूहिक अवकाश का आवेदन सौंपा
24-Jul-2022 4:16 PM
25 से 29 तक सामूहिक अवकाश का आवेदन सौंपा

बलौदाबाजार, 24 जुलाई। कमलेश रजक मुंडा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग को लेकर लगातार आवाज बुलंद की जा रही है।
मंत्रालय संचनालय से लेकर जिला विकासखंड व तहसील मुख्यालयों में प्रदर्शन हो चुके हैं लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला है जिससे संघ ने 25 जुलाई से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है।

इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा बलौदा बाजार के जिला अध्यक्ष पीके हिरवानी के नेतृत्व में जल संसाधन विभाग में कार्यरत समस्त कर्मचारी अधिकारी ने कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ का समर्थन करते हुए 25 जुलाई से 29 जुलाई तक सामूहिक अवकाश का आवेदन कार्यालय प्रमुख जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ए सी राही को सौंपा गया।
 


अन्य पोस्ट