बलौदा बाजार

तहसीलदार कार्यालय की दीवार भरभराकर गिरी, बड़ा हादसा टला
24-Jul-2022 2:57 PM
तहसीलदार कार्यालय की दीवार भरभराकर गिरी, बड़ा हादसा टला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 24 जुलाई।
बिलाईगढ़ अनुविभाग मुख्यालय में पुराना तहसील की दीवार शुक्रवार की  रातमें अतिवृष्टि से भरभरा कर गिर गई। रात में सुनसान की वजह से किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई है।            
बिलाईगढ़ अनुविभाग मुख्यालय में पुरानी तहसील कार्यालय भवन जीर्ण हो गया है वहां कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं बैठते हैं सिर्फ अधिवक्तागण एवं पक्षकार लोग ही बैठते हैं तथा लोगों का आना-जाना लगा रहता है। बगल में लोक सेवा केंद्र भी संचालित है शुक्रवार की  रात्रि अतिवृष्टि के चलते तहसील भवन के मेन गेट के बगल की दीवार भरभरा कर गिर गई।

उक्त घटना रात्रि में होने से किसी जानमाल के नुकसान नहीं हुआ यदि कार्यालयीन समय पर उक्त दीवार गिरता तो जानमाल की क्षति से इंकार नहीं किया जा सकता था।  
गौरतलब रहे कि उक्त पुरानी तहसील कार्यालय काफी पुराना है इसलिए यहाँ कोई भी कार्यालय संचालित नहीं है इसे डिस्मेंटल करने की आवश्यकता है। जिससे किसी को भविष्य में नुकसान न पहुंचे।
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रभुलाल जाटवर ने बताया कि कोई नुकसान नहीं हुआ है यदि कार्यालयीन समय पर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। अधिवक्ताओं के बैठने की सुविधा की मांग को लेकर बिल्डिंग को तत्काल बनाने की मांग किया है।


अन्य पोस्ट