बलौदा बाजार

फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने पर 10 लाख रुपए की ठगी
24-Jul-2022 2:36 PM
फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने पर 10 लाख रुपए की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 जुलाई।
फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी लवन थाना कसडोल द्वारा धारा 420 का नामजद अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी राहुल कुमार पिता पटेलाराम लहरे ग्राम सिंघल दीप थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ हाल मुकाम ग्राम मरदा पुलिस चौकी लवन ने पुलिस चौकी में लिखित शिकायत की है कि वह शिक्षित बेरोजगार युवक है तथा नौकरी के लिए कई बार परीक्षा दिला चुका है प्रार्थी के बीच के एक व्यक्ति का आना जाना होता था, वह स्वयं को राजनीतिक पहुंच वाला तथा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री तथा सभी प्रशासनिक अधिकारियों से अच्छे संबंध होने की बात कह कर प्रार्थी को नौकरी लगा देने का आश्वासन दिया था, साथ ही उक्त व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी को छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा में पास कराने की बात भी की गई थी। जिस पर प्रार्थी द्वारा फूड इंस्पेक्टर हेतु आवेदन भरा था।

उक्त व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी को फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के एवज में 15 लाख रुपए की मांग की गई। जिस पर प्रार्थी ने अपने मां के घर की भूमि को विक्रय कर 10 लाख रुपए दिया था तथा 5 लाख को नियुक्ति प्रमाण पत्र मिलने पर देने की बात हुई थी। फूड इंस्पेक्टर परीक्षा परिणाम अप्रैल में आने के पश्चात प्रार्थी ने संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया तो पता कर बताता हूं, कह गया.
 

नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थी उक्त व्यक्ति के घर जाकर अपने रुपए वापस लेने कहा, किंतु उसके द्वारा वापस नहीं किया गया, जिसके पश्चात प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराकर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।
 


अन्य पोस्ट