बलौदा बाजार

कलेक्टर ने की पंचायत विभाग के कामकाज की समीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 जुलाई। कलेक्टर रजत बंसल ने जिला पंचायत सभागार में पंचायत एवं उससे जुड़े हुए सम्बंधित विभाग के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की। श्री बंसल ने गौठानो के निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए डेमोस्ट्रेशन मॉडल से आगे बढ़ते हुए रियल मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश अधिकारी कर्मचारियों को दिए।
उन्होंने कहा अभी भी गांव के लोग गौठान को सरकारी ही समझते है अपना नही समझते है। हम तभी सफल होंगे जब गौठान को गाँव वाले अपना समझकर कार्य करैंगे। उन्होंने बैठक में गौधन न्याय योजना,सुराजी गांव योजना अंतर्गत नरवा, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन,कर वसूली,प्रधानमंत्री आवास आवर्ती चराई योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की है।
उन्होंने वन विभाग के द्वारा आवर्ती चराई योजना के धीमी गति से हो रहे कार्य पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए है। श्री बंसल ने आरईएस को गुणवत्ता युक्त कार्य करने के निर्देश दिए है। साथ ही गौठानो मे नियमित रूप से गोबर खरीदने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है।
स्वच्छ भारत मिशन की प्रशंसा
उन्होंने बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिलें के गांव गांव में हो रहे कार्यो की प्रशंसा की है। खासकर हाइवे के गावों में बनाए गए सामुदायिक शौचालयों की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कोई भी मॉडल तभी सफल होता है जब वह मेंटेनेंस आधारित हो। हाईवे शौचालय उसी पर आधारित है। श्री बंसल ने आगें कहा कि ग्रामीण आजीविका को बढ़ाने गौठानो में शेड का निर्माण जल्द ही करे। ताकि महिला स्व सहायता समूहों की गतिविधियों में तेजी लाएं जा सके।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, अतिरिक्तजिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, केके साहू, मुरली कांत यदु, देवांगन, समस्त जनपद पंचायत सीईओ,एसडीओ, एपीओ,वायपी सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण भी उपस्थित रहें।