बलौदा बाजार

कांग्रेसियों ने अगस्त में भारत जोड़ो पदयात्रा अभियान पर की चर्चा
20-Jul-2022 3:54 PM
कांग्रेसियों ने अगस्त में भारत जोड़ो पदयात्रा अभियान पर की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 जुलाई।
जिला कांग्रेस कार्यालय बलौदाबाजार में जिला कांग्रेस कार्यकारिणी, ब्लाक अध्यक्ष और मोर्चा संगठनों की बैठक हुई। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आदेशित विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा व कार्यक्रमों के आयोजनों के संबंध में सभी विषयों पर चर्चा एवं सुझाव सहित निर्णय लिए गए। जिसमें राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को केंध सरकार के द्वारा ईडी के माध्यम से परेशान किए जाने के विरोध में 21 जुलाई राजधानी रायपुर में ईडी कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन के लिए सभी ब्लाक को के समस्त कांग्रेसियों को उपस्थित रहने को कहा गया। 22 जुलाई को जिला मुख्यालय में जिले के समस्त कांग्रेसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विरोध में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करेंगे।

आगामी 9 अगस्त से 14 अगस्त तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आजादी के 75 वे वर्षगाठ अमृत महोत्सव पर प्रत्येक विधानसभा में भारत जोड़ों आंदोलन पदयात्रा को लेकर विधानसभावार विधायक व वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में पदयात्रा का रुट चार्ट बनाने पर चर्चा की गई। अनाज, आटा, दाल, चावल, दही, पनीर सहित खाद्य पदार्थों में 5 फीसदी जीएसटी वृद्घि करने पर केंध सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक को कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नीतिन त्रिवेदी, जनकराम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, राकेश वैष्णव, मंडी अध्यक्ष तुलसीराम वर्मा ने संबोधित किया।  इसके पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्ट स्वर्गीय खूबचंद बघेल की जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर छत्तीसगढ़ के लिए उनके सपनों की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।

बैठक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी बलोदा बाजार ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम गिरी, शहर अध्यक्ष रूपेश ठाकुर, विनोद अग्रवाल, युधिष्ठिर नायक, सुनील कुर्र,े जिला कांग्रेस महामंत्री प्रभाकर मिश्र, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, रोहित साहू, मनीष चंद्राकार, अशोक यादव, दीपक साहू, नेमीचंद केशरवानी, लता जटवार, भानु वर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट