बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 जुलाई। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने फ्लैगशिप योजनाओं के हाल जानने ग्रामीणों के घर तक पहुंचे। उन्होंने सिमगा ब्लॉक ग्राम रिंगनी में श्रीमती रजवंतीन ध्रुव एवं महेतरीन के घर जाकर योजनाओं के बारे में जायजा लिए। साथ ही भूमिहीन मजदूर योजना के तहत मिलने वाले राशि के संबंध में जानकारी हासिल किए। उन्होंने गौठान के माध्यम से गौधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रय कर अतिरिक्त राशि अर्जन करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर उन्होनें तत्काल रजवंतीन ध्रुव एवं महेतरीन का नाम गोबर विक्रेता के रूप में पंजीयन करने के निर्देश ग्राम सचिव को दिए। इसके साथ ही अन्य ग्रामीणों से भी मुलाकात कर गौधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचकर अतिरिक्त लाभ कमाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर श्री वर्मा ने गौठान प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं गांव के वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर गांव में रोका छेका अभियान को सफल बनाने एवं आवारा पशुओं को कैसे सुरक्षित रखा जाये इस संबंध में विस्तृत निर्देश समिति के सदस्यों को दिए।
इसके साथ ही महिला समूहों से चर्चा कर उनके द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों को और बेहतर करने एवं उत्ंपादों को सी मार्ट तक भिजवाने के लिए यंग प्रोफेशनल को निर्देशित किया गया। सिमगा के शिवनाथ नदी पर बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी अवलोकन कर कार्यो का जायजा लेते हुए समय सीमा के भीतर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
गौरतलब है कि विगत दिनों मुख्यमंत्री के योजना नीति,कृषि एवं ग्रामीण विकास सलाहकार प्रदीप शर्मा ने गौठानों का जायजा लेकर गौधन न्याय योजना में गरीब से गरीब व्यक्तियों को जोडऩे के लिए जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया था। इस तारतम्य में जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ऐसे ग्रामीणों से मुलाकात कर प्रेरित कर रहे है।
सचिवों के कार्यो की हुई समीक्षा
जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने बलौदाबाजार विकासखंड के सभी ग्राम सचिवों,तकनीकी सहायक एवं पंचायत विभाग के विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत समीक्षा की। जिसमें मनरेगा के तहत वृक्षारोपण के कार्य को 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके सभी गौठानों में समय सीमा के भीतर निर्माण कार्यों को पूर्ण करने, गौधन न्याय योजना के तहत शत प्रतिशत गोबर खरीदी करने, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया।
साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गंाव-गांव में सिंगल युज प्लास्टिक का बैन करने के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देने एवं युज न करने के लिए मुनादी के माध्यम से प्रेरित करने के निर्देश दिए है। इसके अतिरिक्त उन्होने कर वसूली एवं पेंशन हितग्राहियों के वितरण संबंधित कार्यों की भी समीक्षा किए। इस दौरान अतिरिक्त जिला पंचायत हरिशंकर चौहान एवं जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।