बलौदा बाजार
.jpg)
पेट दर्द से जूझ रही थी महिला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,13 जुलाई। लम्बे समय से पेट दर्द से जूझ रही 35 वर्षीय तिल्दा की महिला को दर्द रहित जीवन की सौगात मिली।
महिला मरीज विगत 5 महीने से पेट फूलने की समस्या से ग्रसित थी, उसका पेट लगभग 8 महीना के गर्भ की तरह फुला हुआ था, जिसके नाम से वह 2 -3 अस्पतालों में अपना इलाज करा चुकी थी। जब दर्द के साथ साथ उसको उल्टी की समस्या शुरू हुई तो उसके परिजन ने उसे 25 जून को चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल लाया, जहां सोनोग्राफी के द्वारा पता चला कि उसके अंडाशय में बड़ा सा ट्यूमर है और वह सडऩा शुरू हो गया है, जिसके कारण संक्रमण मरीज के शरीर में फ़ैल रहा था।
मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम ने निश्चय लिया कि पहले संक्रमण को कम करके इसका ऑपरेशन किया जाए, जिसके बाद मरीज को आईसीयू में भर्ती करके उसका उपचार शुरू किया गया और ऑपरेशन करके ट्यूमर को निकाला गया, जिसका वजन 8 किलो का था।
अनुभवी डॉक्टरों की टीम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ नितिन तिवारी (M.S SURGEON) डॉ गीतिका शंकर तिवारी (MD, OBS AND GYNAEC), डॉ अंकित जैपुरिआर (GENERAL SURGEON), डॉ करुणा रूपरेला (OBS AND GYNAEC), डॉ ऋत्विक रायज़ादा (CRITICAL CARE , MD ANESTHETIST ) के साथ साथ उनके सहयोगी स्टाफ्फ ने अहम् भूमिका निभाई। बताया जा रहा है कि अब महिला एकदम स्वस्थ है।