बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 8 जुलाई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 1 से लेकर 15 जुलाई तक जल जीवन मिशन अंतर्गत जल गुणवत्ता एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस तारतम्य में में पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खरतोरा स्थित शासकीय हाई स्कूल में जल जीवन मिशन कॉर्डिनेटर औऱ आईएसए टीम के द्वारा पखावड़ा के अंतर्गत लोगों को जल के सदुपयोग एवं बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया।
जिसमें ग्राम पंचायत कुसमी के सरपंच मथुरा कुर्रे सुरथांगे, मुसुवाडीह सरपंच सुशीला वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में टेक्नीकल टीम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता पखवाड़ा के संबंध मे हैंडवाश करवा कर अन्य गतिविधि को जागरूकता किया गया, जिसमें पेयजल स्त्रोतों के प्रदूषण के कारन जल जनित बीमारिया जैसे डायरिया, टाइफायड आदि की चर्चा, क्लोरिनेशन कर सुधिकरण (ब्लीचिंग पावडर), घरों, आंगनबाड़ी, स्कूल मे शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल इसके साथ पेयजल के उचित भंडारण के लिए जागरूकता जैसे टंकी की सफाई, आस पास की जगह का साफ होना, संक्रमित जल जमा न होने देना, अगर स्त्रोत का पेयजल पीने योग्य नहीं है तो उस जल का इस्तेमाल पीने के लिए नहीं करने पर चर्चा एवं पी आर ए, गंदे पानी का प्रबंधन वर्षा जल संचयन सोक्ता गड्डा के संबंधमें विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही जल की गुणवत्ता को बनाये रखने एवं संचयन के लिए संकल्प लिया गया। इसके साथ ही गांव में नल जल योजना को संचालन करने हेतु लोगो को प्लब्रिंग एवम इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम में सिडिटी राजकुमार कोशले, आईएएस उत्कर्ष कावले, आईसी मनोज राठौर जिला समन्वयक सहित विभाग के अन्य कर्मचारी गण, स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक भी उपस्थित थे।
----------