बलौदा बाजार

निरीक्षण में पहुंचे सीईओ, कर्मचारी रहे नदारत, जताई नाराजगी
07-Jul-2022 4:40 PM
निरीक्षण में पहुंचे सीईओ, कर्मचारी रहे नदारत, जताई नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 जुलाई।
जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने सुबह 10 बजे जिला पंचायत कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण में पहुँचे। जिस दौरान बड़ी संख्या में कार्यलीन अधिकारी कर्मचारी नदारत मिले। जिस पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी गयी की भविष्य में इस तरह की गलती ना करे। नही तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि  राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री जी के आदेषानुसार प्रत्येक शनिवार को अवकाश घोषित करते हुए। कार्यालयीन समय प्रात: 10:00 बजे से किया गया है ताकि लोगों की समस्याओं का निदान एवं प्रमुख- प्रमुख योजनाओं को गति देने में कारगार साबित हो सके। निरीक्षण के  दौरान अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट