बलौदा बाजार

सरसींवा, 3 जुलाई। छत्तीसगढ़ शासन की ओर से कृषि उपज मंडी समिति भटगांव का भार साधक समिति अध्यक्ष ताराचंद देवांगन एवं उपाध्यक्ष पूरी राम साहू तथा सदस्य में गुलाम मुर्तजा खान, डॉ. परमानंद साहू, मुद्रिका राय, मनटोरी साहू, मुरली मनमोहन साहू के नियुक्त होने पर चंद्रदेव राय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के निवास स्थान बालपुर पहुंचकर के आभार व्यक्त कर पुष्पमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाए दिए।
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरसीवा पंकज चंद्रा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिलाईगढ़ भागवत साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोनाखान युधिष्ठिर नायक के साथ-साथ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी रामलाल केसरवानी, गोपाल पांडे, इस्माइल खान, किसान नेता दयाराम साहू, जनपद पंचायत सदस्य ललित साहू, सोहन जसवानी, डॉ शंकर नारंग, डेविड वर्मा, तोष राम साहू, विनोद रात्रे, किशोर नागवानी, संजय साहू, उर्मिला मनहर, कुमारी यादव, सोनी राय ने विधायक श्री राय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कृषि उपज मंडी भटगांव के भारसाधक अध्यक्ष ताराचंद देवांगन को बधाई दिए।