बलौदा बाजार

गौ तस्करी पर रोक लगाने टीआई को सौंपा ज्ञापन
24-Jun-2022 7:33 PM
गौ तस्करी पर रोक लगाने  टीआई को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 जून। 
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ राज्य गौ तस्करी एवं गौ मांस विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। 

विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों का आरोप है कि शासन -प्रशासन की गौ सेवा और गौ रक्षा के नाम पर चलाई जा रही सारी योजनाएं सिर्फ कागजों में सिमट के रह गई हैं। सरकार अब दिखावे बाजी बंद करे और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करे अन्यथा मजबूरन हमें कानून हाथ में लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। 
सरकार गौ तस्करी एवं गौ मांस विक्रय करने वालों के विरुद्ध कठोर कानून बना कर समस्त हिन्दू समाज को शर्मशार होने से मुक्ति दिलाए।
 


अन्य पोस्ट