बलौदा बाजार

कुत्ते की हमले से चीतल की मौत
22-Jun-2022 4:20 PM
कुत्ते की हमले से चीतल की मौत

भटगांव, 22 जून। लावारिश कुत्तों के हमले से एक चीतल की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने चीतल को अपने कब्जे पीएम कर अंतिम संस्कार किया गया। घटना वन परिक्षेत्र बिलाईगढ़ ब्लॉक के नगर पंचायत भटगांव के सिंघीचुआ रोड की है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ ब्लॉक के नगर पंचायत भटगांव के सिंघीचुआ रोड में मादा चीतल का मृत शरीर मिला है, जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मादा चीतल को भटगांव कास्टागार लाया गया। डिप्टी रेंजर के बताए अनुसार आवारा कुत्तों ने इस चीतल के गर्दन पर हमला किया है, जिससे इसकी मौत हो गई है।
जिसके बाद शासकीय नियमानुसार पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया।
 


अन्य पोस्ट