बलौदा बाजार

प्रशासन की अध्यक्षता में संयंत्र प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच हुआ समझौता
05-Jun-2022 3:42 PM
प्रशासन की अध्यक्षता में संयंत्र प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच हुआ समझौता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 जून।
रोजगार की मांग को लेकर ग्राम करमनडीह निवासियों द्वारा गत कुछ दिनों से अंबुजा सीमेंट संयंत्र रवान के मल्टी माइंस गेट के समीप जारी धरने के पश्चात जिला प्रशासन की मध्यस्थता में संयंत्र प्रबंधन और ग्रामीणों के मध्य समझौता होने के बाद धरना समाप्त हो गया है।

जिला कार्यालय में शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में संयंत्र प्रबंधन की ओर से उपस्थित अधिकारियों और ग्रामीणों की ओर से उपस्थित जनप्रतिनिधियों के मध्य चर्चा हुई, जिसमें ग्रामीणों द्वारा संयंत्र प्रभावित 98 परिवार के सदस्यों को रोजगार देने की मांग की गई। जिस पर प्रबंधन की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि आगामी कुछ माह में लाइन 3 का कार्य प्रारंभ होने पर रोजगार सीजन होगा, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जावेगा।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा प्रभावित 98 परिवार के नाम वाली सूची संयंत्र प्रबंधन को सौंपी गई तथा कहा गया कि ग्रामीणों ग्राम वासियों द्वारा पूर्व में से 24 लोगों को अस्थाई तौर पर 3 से 6 माह के लिए रोजगार दिया जा रहा है उन्हें नियमित रूप से रोजगार दिया जाए इस बारे में संयंत्र प्रबंधन द्वारा बताया गया कि उक्त 24 लोगों को पूरे माह यूनिट के किसी भी स्थान पर आवश्यकतानुसार रोजगार दिया जावेगा।
 


अन्य पोस्ट