बलौदा बाजार

जन चौपाल में सफाई दरोगा का वेतन रोकने के दिए निर्देश
04-Jun-2022 7:06 PM
जन चौपाल में सफाई दरोगा का वेतन रोकने के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 4 जून। संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय द्वारा चलाए जा रहे तुंहर सरकार तुंहर विधायक तुंहर गांव चलो अभियान के माध्यम से जनता से सीधे संवाद कर समस्या का समाधान कर रहे हैं। इसी कड़ी में नगर पंचायत भटगांव में  विधायक चंद्रदेव राय संसदीय सचिव बिलाईगढ़  के द्वारा नगर के उपस्थित जनसमुदाय की समस्याओं  जाना तथा उसे निराकरण 15 दिवस के भीतर करने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया गया।

इस दौरान नगर के लोगों ने वृद्धा पेंशन, पानी की समस्या, बिजली की समस्या,राशन कार्ड नही बनने तथा आवास  सुकृति, आवास की राशि नहीं मिलने से संबंधित तथा नगर की नाली की सफाई नहीं होने के संबंध में लोगों ने  शिकायत किया गया।  जिस पर लोगों की शिकायत पर नगर पंचायत के सफाई दरोगा को की वेतन रोकने तथा बरसात के पूर्व 15 दिन के भीतर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने तथा नालियों में दवाई का छिडक़ाव के संबंध में निर्देश दिया गया।

आवास निर्माण में लगे जिओ ट्रैकिंग कर्मचारी को हटाने की निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान  नगर के लोगों ने  विधायक  ने  आम जनता से पूछा  और बताया कि  मुख्यमंत्री के  द्वारा छत्तीसगढ़ में लोगों की सुविधा के लिए  धनवंतरी  जेनेरिक दवाई  दुकान  खोला गया है , क्या इसकी संचालन नगर में  किया जा रहा है । जहां  सस्ते दरों में  दवाइयां उपलब्ध होती है। जिस पर नगर वासियों ने  धनवंतरी  मेडिकल स्टोर नहीं खुलने की बात कही।  जिसे लेकर  8 दिन की  धनवंतरी  मेडिकल स्टोर  खोलने के निर्देश दिए।  विद्युत विभाग के अधिकारी को  वार्ड क्रमांक  4  के लोगों की शिकायत पर  विद्युत पोल लगाने  और  कंपलेक्स  में विद्युत कनेक्शन  देने की व्यवस्था  करने का निर्देश दिया। 

कार्यक्रम के दौरान  नगर वासियों  के शिकायत पर तुरंत  कार्रवाई  देख  नगर के लोगों में  विधायक के प्रति विश्वास जागा तथा नगरवासी अपने अपने आवेदन न नाली से पानी निकासी हेतु  दो बार आवेदन  दिए जाने के बाद कार्रवाई नहीं होने पर, जनचौपाल में दिये। इन दिनों संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय लगातार जनसंपर्क कर लोगों की हाल चाल जान रहे है तथा समस्याओं को सुनकर निराकरण भी कर रहे हैं।

ज्यादातर समस्या बृद्धा पेन्सन, राशनकार्ड की समस्या, पेयजल की समस्या, मूलभूत समस्याओं के समाधान व शिकायत व मांग पत्र को विभाग के अधिकारियों को श्री राय ने 15 दिन के भीतर निराकरण करने का निर्देश दिया।

 

 


अन्य पोस्ट