बलौदा बाजार

विद्युत पोल से गिरकर घायल लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत
04-Jun-2022 3:41 PM
विद्युत पोल से गिरकर घायल लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 जून। 
जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के रायपुर रोड इलाके में 27 मई को एक निजी घर के पास ट्रांसफार्मर के कार्य करते वक्त विद्युत पोल से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हुए छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण प्रदाय कंपनी में कार्यरत संविदा कर्मी लाइनमैन अजय भरद्वाज की बुधवार सायं रायपुर के निजी चिकित्सालय में मौत हो गई।

घटना के दौरान अजय के गले में लोहे का सरिया आर पार हो गया था, इस दुर्घटना के बाद अजय ने जीवटता का परिचय देते हुए संघर्ष किया था। परंतु बुधवार सायं उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद इस प्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर फिर से एक बार प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है।

विदित हो कि बलौदाबाजार के विद्युत वितरण विधायक कंपनी में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत अजय भरद्वाज 27 मई की सायं रायपुर रोड में विद्युत पोल पर कार्य करते हुए अचानक नीचे गिर गया था, जिससे विद्युत पोल से लगे एक निजी मकान में लोहे का सरिया उसके गले के आर पार हो गया था।  घटना के बाद अजय भरद्वाज ने बड़ी हिम्मत दिखाई थी और उसकी स्थिति में लोहे के सरिया को काटकर उसे पहले जिला चिकित्सालय और उसके बाद वहां से रेफर किए जाने के बाद नगर के चंदा देवी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने उसकी कोशिश जारी कर ऑपरेशन किया और गले में फंसे दोनों लोहे के सरिया को बाहर निकाला था। गंभीर रूप से घायल है जय की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने 29 मई को उसे रायपुर किया गया था, जहां रामकृष्ण केयर चिकित्सालय में उसका इलाज किया जा रहा था। 4 दिनों तक जीवन और मृत्यु से संघर्ष करने के बाद अजय कि बुधवार को मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद विद्युत वितरण प्रदाय कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जहां जान जोखिम में डालकर काम करने वाले मैदानी कर्मचारियों को कंपनी द्वारा सुरक्षा किट तक प्रदान नहीं की जाती है, जिसके चलते कर्मचारी भी ऊंचे पुल पर चढ़ते वक्त सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग नहीं कर पाते और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। कंपनी के मैदानी कर्मचारियों ने बताया कि यदि अजय सेफ्टी बेल्ट लगाकर कार्य करता रहता तो एक झटके से नीचे नहीं गिरता, जिससे दुर्घटना टल सकती थी। नियमानुसार ट्रांसफार्मर ऊंचे ऊंचे पुल तथा अन्य स्थानों में इस प्रकार से जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाले प्रत्येक कर्मचारियों को कंपनी द्वारा हेलमेट सेफ्टी बेल्ट बूट रबर के दस्ताने समेत अन्य सुरक्षा उपकरण प्रदान किया जाना चाहिए जो नहीं किया जाता है, जिसकी वजह से कर्मचारियों की जान जोखिम में रहती है।
 


अन्य पोस्ट