बलौदा बाजार

3 घरों में चोरी, मामला दर्ज
04-Jun-2022 3:08 PM
3 घरों में चोरी, मामला दर्ज

बलौदाबाजार, 4 जून। थाना पलारी अंतर्गत ग्राम पावन में चोरों के द्वारा तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।  शिकायत पर पुलिस द्वारा तीनों ही मामले में धारा 380 457 भादवि की धारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम की पावन निवासी प्रार्थी रंजीत बंजारे ने थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह किराना दुकान का संचालन करता है दुकान घर से लगा हुआ है।

30 मई की रात्रि लगभग 11 बजे अपने दूसरे घर में अपनी पत्नी के साथ सोने चला गया था वही उसके पिता गोवर्धन बंजारे दुकान बंद कर दुकान के छत में परिवार सहित सोने चले गए सुबह लगभग 4 बजे उठे तो घर एवं दुकान का दरवाजा खुला हुआ था, दुकान के गल्ले में रखे चिल्लर लगभग 30000 कमरे के अंदर रखे अलमारी में रखे नगद रकम 49000 कुल 52000 नहीं था, जिससे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया रात्रि के दौरान अलग-अलग मामलों में दो मोबाइल की चोरी ग्राम टिकावन में ही प्रार्थी सोनाराम केवट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 मई की रात्रि खाना आकर रात्रि करीब 11 बजे मोबाइल को चार्जिंग में लगा कर परिवार सहित सो गए थे, रात की 2 बजे उठा तो मोबाइल कीमत 9000 गायब था। जिससे अज्ञात चोर घर के अंदर घुस कर चोरी कर लिया काफी धनंजय गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 मई को रात्रि करीब 11 बजे कमरे में सो रहा था, मोबाइल को चार्जिंग पर लगाया था, सुबह 6 बजे उठा तो मोबाइल नहीं था जिससे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।

65000 के सोलर पंप व केवल पार पाना कसडोल चौकी लावन अंतर्गत सरकार में कृषक के खेत में लगे सोलर पंप पैनल हुआ केवल को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। प्रार्थी दिलीप कुमार पिता सलिकराम निवासी ग्राम सरखोर ने चौकी लवन थाना कंट्रोल में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम सरखोर नदिया कछार पार में स्थित भूमि पर सोलर पैनल लगा हुआ था।

सोलर पैनल 4 नग कीमत 32200 कंट्रोलर एक नग 31500 लाइटनिंंग अरेस्टर एक नग कीमत 1000 केबल 40 मीटर 1240 रुपए कुल 65940  29 मई की रात्रि को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा धारा 379 भादवी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट