बलौदा बाजार

नौतपा के 8वें दिन सूर्यदेव ने दिखाए तेवर, घरों में दुबके रहे लोग
02-Jun-2022 2:27 PM
नौतपा के 8वें दिन सूर्यदेव ने दिखाए तेवर, घरों में दुबके रहे लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 जून। 
नौतपा के आठवें दिन पड़ी गर्मी से लोग परेशान होते नजर आए। दोपहर लगभग 12 बजे के बाद सूर्य देवता ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। इसके चलते लोग गर्मी से परेशान नजर आए। मंगलवार को अधिकतम तापमान भी बढक़र 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया गया। दोपहर 12 बजे के बाद गर्म हवाओं ने लोगों का सडक़ों पर निकलना मुश्किल कर दिया। दोपहर की तेज धूप में सडक़ों को देखकर लग रहा था कि शहर में मानो अघोषित कर्फ्यू लगा हो। नौतपा में बाकि अन्य दिनों के तपन के मुकाबले में आठवे दिन गर्मी काफी ज्यादा पड़ी एवं शरीर को झुलसा देने वाली थी।

इन दिनो सब्जी बाजार में शाम के समय आम तौर पर दिखने वाली भीड़ नदारद है ज्यादातर लोग 7 बजे के आस पास सब्जी तरकारी खरीदते हुये दिखाई देते हैं। आलम यह है कि दोपहर बाद सडक़ ही नही बाजार में भी सन्नााटा पसरा रहा। देर शाम तक गरम हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया। भीषण गरमी के चलते लोगों के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। गर्मी इतनी अधिक थी मानों सूरज आग उलग रहा हो। शहर के कुछ हिस्सो में विषेश कर इंदिरा कालोनी,पंचषील नगर, सिविल लाईन हाई स्कूल के आसपास शाम के समय दिखने वाले बंदरों के झुंड भी इन दिनो गर्मी की वजह से नदारद है। स्वास्थ्य लाभ के लिये संध्याकालीन पैदल भ्रमण करने वाले बुजुर्ग, महिला एवं पुरूष भी इन दिनो अपने घरो से ही नही निकल रहे हैं। कालेज ग्रांउड हाई स्कूल मैदान तथा स्टेडियम में रोजाना खेलने वाले बधो तथा युवा वर्ग भी गर्मी के चलते अपने खेल का समय परिवर्तित कर चुके हैं। सप्ताह भर पूर्व हुई बारिश से लोगो को एक दो दिन कुछ राहत महसुस इुई थी जिसके बाद दो गुना गर्मी भी झेलनी पड़ रही है।
बीच में आए आंधी तूफान की वजह से षहर के कुछ क्षेत्रो में रहे विद्युत व्यवधान ने भी लोगो को उन दिनो भीशण गर्मी का अहसास कराया।
 


अन्य पोस्ट