बलौदा बाजार

नहर लाइनिंग निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, जांच की मांग
01-Jun-2022 4:06 PM
नहर लाइनिंग निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 जून।
जल प्रबंधक उप संभाग क्रमांक 5 के अंतर्गत वर्ष 2015 से 19 के दौरान करीब 40 करोड़ की राशि से महानदी मुख्य नहर व लवन शाखा नहर क्रमांक एक में कराए गए लाइनिंग कार्य में नियमों को ताक पर रखते हुए घटिया निर्माण कराए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक कृषि शााख समिति भवानीपुर के पूर्व उपाध्यक्ष एवं उपसरपंच खत्री मुकेश झा द्वारा मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की मांग की गई है।

नहर लाइनिंग कार्य के दौरान बरती गई लापरवाही व घटिया निर्माण की जानकारी देते हुए मुकेश झा का कहना है कि लाइनिंग कार्य के दौरान नहर के दोनों स्लोप में मिट्टी हटाकर मुरूम डालने का प्रावधान रहता है, लेकिन कार्य के दौरान 40 फीसदी की मात्रा में मुरूम नहीं डाली गई है तथा वर्षा ऋतु के पहले नाम मात्र मुरूम डालकर बगैर काम्पेक्शन किये वर्षा ऋतु के बाद उस पर कांक्रीट कर दिया गया है। डाली गई कांक्रीट की सही मोटाई नहीं होने के कारण कुछ ही समय में कांक्रीट जगह-जगह उखड़ चुकी है तथा लाइनिंग कार्य में टूट-फूट होने पर उसे ठेकेदार से करवाने के बजाय समय से पूर्व अमानत राशि का भुगतान भी कर दिया गया। श्री झा द्वारा विभागीय अधिकारियों पर यह भी आरोप लगाया गया है कि किसी किसी कार्य में अनुबंध राशि से ज्यादा राशि का प्रस्तुत बिल का भुगतान किया गया है।

अधिकारी पर राजनीतिक संरक्षण का आरोप
तत्कालीन पदस्थ इंजीनियर को राजनीतिक संरक्षण मिलने का आरोप लगाते हुए श्री झा का कहना है कि पूर्व में की गई शिकायतों पर कार्रवाई करने के बजाय दबा दिया जाता रहा। उक्त मामले की निष्पक्ष जांच से बरती गई लापरवाही उजागर हो जाएगी, इसके अलावा कई अन्य खामियां भी सामने आएगी।

इन कार्यों की जांच हो
अनुबंध क्रमांक 1 डीएल 2016 17 डब्लयूओ नंबर 941 एसएसी 20 अप्रैल 2016 के माध्यम से लवन शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक 1 के आरडी 0 मीटर से 8200 मीटर तक जीणोद्धार  सीसी लाइनिंग कार्य 13 नग के पक्के कार्य और 25 नग डीओ कार्य  अनुबंध कुमार क्रमांक 2 डीएल 2016-17 डब्ल्यूओ नंबर 977 एसएसी 7 अप्रैल 2016 के तहत लवन शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक 1 के आरडी 8200 मीटर से 19000 मीटर तक जीणोद्धार सीसी लाइनिंग 17 नग पक्के कार्य व 27 नग डीओ कार्य अनुबंध क्रमांक 3 डीएल 2016-17 डब्लूओ नंबर 979 एसएसी 7 अप्रैल 2016।
 


अन्य पोस्ट