बलौदा बाजार

भटगांव, 31 मई। शासकीय आर.एन.एम महाविद्यालय में एलुमनी एसोसिएशन के गठन के लिए एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। जहां प्राचार्य एसके शुक्ला के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. शुभा तिवारी व एलुमनी के द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर की गई। वहीं पूर्णेश साहू ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ.शुभा तिवारी सहायक प्राध्यपक ने स्वागत भाषण दिया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ.गिरिश वैष्णव ग्रंथपाल ने नैफ मूल्यांकन के संबंध मे विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि महाविद्यालय के विकास में भूतपूर्व छात्रों की एलुमनी के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। एलुमनी के सदस्यों की महाविद्यालय में जीवंत संपर्क सतत् बनी रहे।
नैफ प्रभारी आर.के. जायसवाल सहायक प्राध्यपक, धर्मेंद्र साहू एलुमनी एवं पत्रकार, संतोष श्रीवास (व्याख्याता), सुशील गुप्ता व्याख्याता तथा पूर्णेश साहू जैविक कृषक, ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर शिक्षक संजीव राजेत्री, हरीश चौहान, शंकुतला आदित्य, डॉ.हेमेश्वर चन्द्रा, सोनसाय भारद्वाज, आर.के.साहू, (सभी अतिथि व्याख्याता) केलेश्वर सिंह दाऊ व लीलाम्बर श्रीवास (ज.भा.शिक्षक), गोकुल डड़सेना पूर्व अध्यक्ष, हर्षिता देवांगन, शिक्षिका, मोईन खान (व्याख्याता), अनिल कर्ष, हमराज देवांगन, सहित कार्यालयीन स्टाफ सुरेन्द्र यादव, देवेन्द्र सिंह राजपूत, मनोहर लाल साहू शिक्षक सहित महाविद्यालयीन विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. गिरिश वैष्णव ने किया।