बलौदा बाजार

शिक्षक के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर निकाले रुपए
27-May-2022 2:11 PM
शिक्षक के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर निकाले रुपए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 मई।
ग्राम पंडरीपाली थाना सरसीवा निवासी एक शिक्षक के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर 1.26 लाख निकालने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी रामशकल नीलकमल (34 वर्ष) जोरापाली शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पंडरीपाली में शिक्षक के पद पर पदस्थ है, इसके भारतीय स्टेट बैंक गाताडीह से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी कर 7 मार्च 2022 को 1,26,500 रुपए आहरित कर लिया गया।

पीडि़त के पास घटना दिनांक को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। अज्ञात व्यक्ति ने शिक्षक से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ओटीपी पूछा। इसके पश्चात ठगी कर ली। मामले में भादवि की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

बैंक के आसपास मंडरा रहे हैं फर्जी एजेंट

गौरतलब है कि कुछ प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक समेत निजी बैंकों के आसपास ऐसे फर्जी एजेंट लगातार मंडरा रहे हैं, जिसके द्वारा स्वयं को बैंक का एजेंट बताते हुए ग्राहकों को केवाईसी कराने के नाम पर बैंक के आसपास अथवा बैंक के अंदर ही बुलाया जाता है। इसके पश्चात ग्राहक को क्रेडिट कार्ड बनाने का आग्रह करते हुए उससे आवश्यक जानकारी लेने के बाद तथा कई अवसरों पर मना करने के बाद भी क्रेडिट कार्ड बनाकर ग्राहक के पते पर भेज दिया जाता है। इसके बाद ग्राहक क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल करता है तो फर्जी एजेंट साबिर तरीके से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रुपए का आहरण कर लेते हैं।


अन्य पोस्ट