बलौदा बाजार

सूने घर से नगदी-जेवर पार
13-May-2022 5:05 PM
सूने घर से नगदी-जेवर पार

बलौदाबाजार, 13 मई। भाटापारा शहर सीमा से लगे आदर्श कॉलोनी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर वहां रखे नगद रकम सहित जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस के अनुसार आदर्श कॉलोनी निवासी शिक्षक नरेंद्र वर्मा के सूने मकान में बुधवार देर रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ते हुए मकान के अलग-अलग स्थानों पर रखे सामान सोने चांदी के जेवरात समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। जाते-जाते चोरों ने मकान में रखे नगदी 15000 पर भी हाथ साफ कर दिए। इस तरह कुल 57900 रुपये की चोरी क ी।

सीसी फुटेज में आरोपित का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। घटना के दौरान नरेंद्र वर्मा अपने ससुराल ग्राम जोता तिल्दा नेवरा गए हुए थे, रात्रि होने के कारण वह अपनी ससुराल में ही रुक गए। दूसरे दिन प्रात: जब निवास पहुंचे, तब उसे चोरी का जानकारी मिली।  नरेंद्र वर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट