बलौदा बाजार
कसडोल पुलिस ने बल्दा कछार में लगाई जनचौपाल
09-May-2022 2:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अभिव्यक्ति एप्प की दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 9 मई। कसडोल के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम व ग्राम पंचायत बल्दाकछार में पुलिस विभाग द्वारा जन चौपाल का रविवार को आयोजन किया गया, जिसमें सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, ग्रामीण जनप्रतिनिधि तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। जिन्हें पुलिस विभाग की जरूरी कानून की जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम में उपस्थित अनुविभागीय पुलिस बलौदा बाजार सुभाष दास तथा थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत ने ग्रामीणों की समस्या एवं शिकायतों की जानकारी ली गई। आशीष राजपूत से पूछने पर पुलिस विभाग में लंबित प्रकरण तथा किसी प्रकार की शिकायतों से इंकार किया है। अधिकारी द्वारा सायबर सेल से संबंधित अपराध की जानकारी दी गई ।
बताया गया कि पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति एप्प बनाया गया है, जिसमें महिलाएं शिकायत कर सकती हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे