बलौदा बाजार

जिपं अध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधियों ने खाया बोरे बासी
02-May-2022 4:27 PM
जिपं अध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधियों ने खाया बोरे बासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 मई । 
मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आज पूरे प्रदेश में बोरे बासी खाने का आह्वान किया गया है। जिसके परिपालन में आज जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा व डोमेश्वरी वर्मा ने संयुक्त रूप से  क्षेत्रीय लोगों के साथ बोरे बासी खाकर छत्तीसगढ़ के बोरे बासी के महत्व से लोगों को अवगत कराए।

उक्त अवसर पर केके नायक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनवा कुर्मी समाज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, लखन लाल वर्मा,  सुरेंद्र सिंह ठाकुर एवं क्षेत्र के सरपंच एवं अन्य महिलाएं बोरे बासी का आनंद लेने हेतु उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं डोमेश्वरी वर्मा ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा बोरे बासी खाने की पुरानी संस्कृति को पुन: याद दिलाएं। उनका यह प्रयास सफल रहा आज संपूर्ण छत्तीसगढ़ बोरे बासी के स्वाद का आनंद लेते नजर आ रहा है।
 


अन्य पोस्ट