बलौदा बाजार

जो वादा किया, वह निभाया- संकेत शुक्ला
02-May-2022 4:23 PM
जो वादा किया, वह निभाया- संकेत शुक्ला

बलौदाबाजार, 2 मई। भाजपा पार्षद व सभापति नपा संकेत शुक्ला ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि विगत 2 वर्ष पूर्व नपा चुनाव में जनसंपर्क के दौरान वार्ड क्रमांक 3 जहां का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेवारी जनता ने मुझे सौंपी है के निवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी इंदिरा नगर शराब दुकान का अन्यत्र स्थानांतरण, साफ पेयजल की समुचित व्यवस्था, स्वच्छता, सडक़ इत्यादि।

श्री शुक्ला ने कहा कि आज मुझे इस बात की सुखद अनुभूति होती है कि इन सभी कार्यों को जनता के आशीर्वाद और सहयोग से व अनेकों आंदोलनों के पश्चात उक्त शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया, जिसके लिए बड़ा संघर्ष सभी ने मिलकर किया, जिसका अधिक श्रेय वार्ड की महिलाओं व युवाओं को जाता है, मैं हर जनहित के मुद्दे में सभी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर सदैव खड़ा रहूंगा, यह विश्वास दिलाता हूं, एक सजग प्रहरी के नाते क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव संघर्षरत रहूंगा, यह इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि हमने जो कहा सो किया, साथ ही बचे जो कार्य हैं, वे भी जल्द पूरे होंगे। सडक़ निर्माण भी जल्द होना है। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर निरंतर नगर के जिम्मेदार जनसेवक की भूमिका निभाता रहूंगा।


अन्य पोस्ट