बलौदा बाजार

वन ग्रामों के बिजली सडक़ के समाधान की होगी मांग
01-May-2022 3:40 PM
वन ग्रामों के बिजली सडक़ के समाधान की होगी मांग

कसडोल, 1 मई। कसडोल के अंतर्गत अभ्यारण्य वन परिक्षेत्र के बार नवापारा तथा कोठारी के ग्रामीणों की सडक़ बिजली की ज्वलंत समस्या को लेकर वन ग्राम आमगांव में विशेष बैठक 30 अप्रैल को संपन्न हुई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि उक्त ज्वलंत समस्या का समाधान हेतु क्षेत्रीय विधायक बिलाईगढ़ एवम संसदीय सचिव चंद्र देव राय से भेंट कर समस्या के समाधान की मांग किया जाए। बैठक में यह भी प्रस्ताव किया गया कि यदि जरूरत पड़ी तो प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर समस्या के समाधान की मांग की जाएगी।

बलौदाबाजार वन मंडल के अंतर्गत अभ्यारण्य बार नवापारा तथा कोठारी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत चरौदा बडग़ांव आमगांव ढेबी रवान बार मुड़पार सैहाभांठा मुरुमडीह भिभोरी का अतर्गत  22 वन ग्राम आते है। जिसमें से नवापारा रामपुर तथा हरदी विस्थापित हो चुका है।  

बैठक में विचार विमर्श किया गया की उपरोक्त 19 वन ग्रामों के अधिकांश ग्रामों में वन विभाग द्वारा अथवा पंचायतों द्वारा पहुंच मार्ग कच्ची रोड बनाई गई है। जो सूखे के 6 माह में कमोवेश उपयोग में आती है।
ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 75 साल बाद भी वनवासी ग्रामवासी पहुंच मार्ग के सुविधा पूर्ण अभाव में बारिश के 6 माह कष्ट मय बितानें मजबूर हैं। इसी तरह अधिकांश वनग्रामों में विद्युत व्यवस्था नहीं है, हालांकि वन विभाग द्वारा क्रेड़ा योजना के तहत वन ग्रामों में सौर ऊर्जा से प्रकाशित करने का प्रयास जारी है, किंतु इससे स्थाई समाधान संभव नहीं है। बैठक में यह भी शिकायत हुई है की वन ग्रामों में टावर की स्थापना के अभाव में मोबाईल सेवा नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है की आज के युग में मोबाईल अथवा टेलीफोन सुविधा आवश्यक हो गई है। जिससे वन वासी वंचित है।

उपरोक्त समस्या के समाधान के लिए बैठक में फैसला लिया गया की 1 मई रविवार को क्षेत्रीय विधायक चंद्र देव राय से समाधान की मांग से अवगत कराने उनके निवास ग्राम बालपुर प्रतिनिधि मंडल पहुंचेंगे। जिसमें पुरुषोत्तम प्रधान गबोद, राम चरण यादव बार अमर ध्वज यादव डेबी अनिरुद्ध दीवान आमगांव सुरेश यादव तालाझर बिखग ठाकुर बडगांव संपत ठाकुर बार भूपेंद्र बारीक चरौदा राजकुमार दीवान मोहदा एवन टंडन पांडादाह जनक राम ठाकुर गुड़ागढ़ कन्हैया ठाकुर बार शोभाराम ठाकुर बार खेमराज ठाकुर दोद धनीराम ता महेंद्र ग्राम आमगांव के नाम शामिल हैं। उक्त सभी प्रतिनिधि ग्राम चरौदा में इक_ा 10 बजे तक उपस्थित होंगे।


अन्य पोस्ट