बलौदा बाजार

कसडोल, 29 अप्रैल। पुलिस ने 61 लीटर अवैध शराब जब्त कर 2 को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार चौकी प्रभारी बया कलीराम कुर्रे द्वारा मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर 27 अप्रैल को ग्राम बया में पेट्रोल पंप के पास पुलिया में नाकाबंदी की गई। एक सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 22 व्ही 3746 रोककर वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम मनमोहन यादव (37) चांदन थाना राजादेवरी एवं कार के पीछे सीट में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम शंकर लाल साहू (69) चांदन थाना राजा देवरी का होना बताया। कार की तलाशी ली गई, उक्त कार में 61.41 लीटर कीमती 29,440 रुपए का शराब मिलने पर आरोपियों को उक्त शराब रखने एवं वाहन में रखकर परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात लाइसेंस पेश करने का नोटिस दिया गया। आरोपी उक्त शराब रखकर परिवहन करने के संबंध में कागज लाइसेंस नहीं होना लिखित में दिया। उक्त अवैध शराब एवं कार को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।