बलौदा बाजार

गंगरेल से बलौदाबाजार के तालाबों तक नहीं पहुंचा पानी
17-Apr-2022 3:21 PM
गंगरेल से बलौदाबाजार के तालाबों तक नहीं पहुंचा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 अप्रैल।
भीषण गर्मी में इस वर्ष पहली बार जल संसाधन विभाग द्वारा गंगरेल से पानी छोड़े जाने के बावजूद 10 अप्रैल तक नगर के तालाबों तक पानी नहीं पहुंच सका है। बताया जाता है कि इसकी मुख्य वजह बलौदा बाजार में मांग की तुलना में पानी कब छोड़ा जाना है, वहीं बलौदाबाजार नगर पालिका द्वारा राम सागर तथा रानी सागर तालाब को भरने वाली नहर को अतिक्रमण मुक्त ना करा पाना है।
जल संसाधन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार तक गंगरेल से छोड़ा गया पानी ग्राम रवान तक पहुंच गया है जो रविवार सुबह तक बलौदाबाजार तक पहुंच जाएगा, परंतु नगरपालिका की लापरवाही का आलम है कि तालाबों को भरने वाली नहरों की न तो पूरी तरह से सफाई कराई जा सकी है और न ही नहर की अतिक्रमण मुक्त कराया जा सका है जिसके चलते नगर के दो प्रमुख तालाबों को भर पाना असंभव है।

विदित हो कि इस वर्ष बलौदाबाजार नगर पालिका क्षेत्र के तालाबों को गंगरेल जलाशय से छोड़ हुए पानी से भरा जाना बेहद दूभर होता हुआ नजर आ रहा है। जल संसाधन विभाग द्वारा इस वर्ष भाटापारा केनाल में 291 क्यूसेक लवन ब्रांच केनाल में 329 क्यूसेक और बलौदाबाजार ब्रांच केनाल में महज 359 क्यूसेक पानी 16 तारीख तक छोड़ा गया है बीते वर्षो की तुलना में इस वर्ष कम पानी छोड़े जाने का परिणाम है कि बीते 12 वर्षों में पहली बार हुआ है कि 10 अप्रैल तक नगर पालिका क्षेत्र तक नहर से पानी नहीं पहुंच सका।

 नहर जो परसा भदेल रोड गार्डन चौक होते हुए कमल कॉलोनी स्थित चिन्नास्वामी तालाब राम सागर तालाब रानी सागर तालाब तक जाती है आज पूरी तरह से अतिक्रमण की वजह से पट चुकी है। दशकों पूर्व समय से तालाबों को भरने के लिए नहरों का निर्माण कराया गया है, परंतु तालाबों को भरने वाली नहरों से अब वर्तमान समय में राम सागर चिन्नास्वामी तालाब और रानीसागर तालाबों को भरना बेहद कठिन हो गया है।

अतिक्रमण पर ध्यान नहीं
 एक ओर जहां जल संसाधन विभाग द्वारा कम पानी छोड़ा जाना है, वहीं नगर पालिका की लापरवाही भी बड़ी वजह है बीते कई सालों से नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नहर पर खुले आम अतिक्रमण किया गया, जिसकी ओर जल संसाधन विभाग से लेकर जिला प्रशासन तथा नगरपालिका ने कभी भी ध्यान नहीं दिया है।


अन्य पोस्ट