बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 अप्रैल। टुंडरा समीपस्थ सेमरा में मछली पकडऩे के लिए नाले में लगाए करंट से युवक की चिपककर मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने गिधौरी-बरमाली मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस के समझाने पर वे शांत हुए।
बताया जाता है कि सेमरा में सोमवार को मछली पकडऩे के लिए ग्राम सेमरा निवासी महेश वर्मा (39 वर्ष), रामगिलास यादव, कन्हैया निराला सेमरा, देश पटेल, शंकर पटेल गिरौदपुरी गए थे। उन्होंने मछली पकडऩे के लिए नाले में करंट प्रभावित करने के लिए सिल्वर तार का रिंग बनाकर रखे थे। महेश वर्मा रिंग को हाथ में पकड़ा था। जैसे ही रिंग को पानी में फेंकने की कोशिश की तो उधर से बिजली लाइन को जोड़ दिया गया, जिससे महेश करंट से चिपक गया। आननफानन में लाइन को निकाला गया और मछली पकडऩे के रिंग को हाथ से हटाकर युवक को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते पर उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी गिधौरी थाने में दी गई, तब मौके पर पुलिस पहुंची। गुस्साए मृतक के परिजनों ने शव को गिधौरी से बरपाली मार्ग पर पेड़ के नीचे रखकर सडक़ जाम कर दिया। जिसमें कुछ घंटों के लिए आवागमन बाधित हो गया।
मृतक के परिजनों को समझाया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए कसडोल भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। मछली पकडऩे गए सभी लोगों को पुलिस बयान दर्ज करने में जुटी हुई है। उधर परिजनों ने घटना की सही जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
अवैध बिजली कनेक्शन था
ग्राम सेमरा में खंबे से लगभग 300 मीटर की दूरी पर से अवैध विद्युत तार बिछाकर बाड़ी के पास नाला तक ले जाया था और उसी से लगातार करंट लगाकर मछली मारा जा रहा था और करंट से युवक की जान चली गई।
एएसआई गिधौरी आरडी साहू का कहना है कि करंट से युवक मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए कसडोल भेजा गया। मामले की जांच की जा रही है।