बलौदा बाजार

बिलाईगढ़ नपं अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
05-Apr-2022 3:38 PM
बिलाईगढ़ नपं अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

बीजेपी खेमे में खुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलाईगढ़, 5 अप्रैल।
गंडई, छुईखदान, बलरामपुर के बाद नगर पंचायत बिलाईगढ़ में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। इसके बाद  बीजेपी खेमे में खुशी का माहौल है, उन्होंने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर बंधाई दी।

ज्ञात हो कि बलौदाबाजार जिला के नगर पंचायत बिलाईगढ़ के पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, कड़ी जद्दोजहद के बाद आखिरकार नगर पंचायत बिलाईगढ़ में अविश्वास प्रस्ताव के लिए चुनाव हो गया है। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारिका देवांगन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित को गया है।  

नगर पंचायत बिलाईगढ़ में कुल 15 पार्षद है, इसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 13 वोट पड़े, वहीं नगर अध्यक्ष और एक पार्षद मतदान में शामिल नहीं हुए।

इधर अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर भाजपा पदाधिकारियों में खुशी की महौल है। पार्षद व पदाधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल लगाकर और पटाखे फोड़ कर एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।


अन्य पोस्ट