बलौदा बाजार

भव्य रैली का आयोजन
27-Mar-2022 2:47 PM
भव्य रैली का आयोजन

कसडोल, 27 मार्च। नगर कसडोल में 28 मार्च को भक्त माता कर्मा जयंती मनाने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में नगर साहू समाज पदाधिकारियों की साहू धर्मशाला में बैठक संपन्न हुई है, जिसमें भव्यता के साथ मनाने का फैसला किया गया है।बैठक में बताया गया कि साहू धर्मशाला से गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें युवा वर्ग भी बाइक रैली के द्वारा शामिल होंगे। जो साहू धर्मशाला से निकल कर स्व. कन्हैया लाल शर्मा चौक पुराना थाना दुर्गा चौक बगदेवी चौक बजरंग चौक आदि नगर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए साहू धर्मशाला पहुंचेगी।समाज द्वारा पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने नगर अध्यक्ष सहित परिक्षेत्र पदाधिकारियों द्वारा समाज के महिला पुरुषों युवा युवतियों को अत्याधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है ।


अन्य पोस्ट