बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 25 मार्च। जिला अंतर्गत अधिकांश ग्रामों में किसानों के द्वारा फसल की सुरक्षा करने अपने खेत के चारों ओर लगाए गए कांटेदार एवं जालीदार तथा लोहे से अपने सामानों को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया जा रहा है, ऐसा ही मामला थाना सिमगा में दर्ज कराया गया है, प्रार्थी सहायक शिक्षक प्रभु राम ध्रुव निवासी ग्राम मुसवाडीह ने थाना सिमगा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका ग्राम बछेरा के भर्री में खेत स्थित है, जिसमें धान एवं गेहूं का फसल लेता है। उक्त क्षेत्र के चारों ओर फसल की सुरक्षा के लिए जालीदार तार 70 किलोग्राम कीमत 4650 से घेरा किया गया था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। इसी प्रकार ग्राम बछेरा निवासी बलरामपुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम बछेरा में भर्री खार में जाली तार 70 किलोग्राम कीमत 4650 से घेरा था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, वहीं ग्राम रिंगनी निवासी राम कुमार वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 70 किलो तार कीमत 4760 को चोर चोरी कर ले गए हैं।