बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 10 मार्च। कसडोल विधानसभा के खटियापाटी में चमकते सितारा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में मंगलवार से टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि अजय ताम्रकार प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवादल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया।
इस मौके पर अजय ताम्रकार ने कहा कि स्वस्थ एवं सफल जीवन के लिए खेल अति महत्वपूर्ण है। ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इस तरह खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाडिय़ों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाना चाहिए।
क्रिकेट हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाती है, बेहतर जीवनशैली के लिए हमें मैदानी खेलों को महत्व देना चाहिए, जिससे स्वास्थ्य व सेहत बेहतर रहे। आज के दौर में बच्चे मैदानी खेलो के बजाए मोबाईल गेम खेलते ज्यादा नजर आते हंै।
खेल प्रतियोगिता से छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है, खिलाड़ी को खेल भावना के साथ खेल खेलना चाहिए। हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि खेल में एक पक्ष जीतेगा तो दूसरा पक्ष हारेगा। हारने वाली टीम को अगली प्रतियोगिता की तैयारी में जुटकर बेहतर खेल का प्रदर्शन करना चाहिए।
प्रतियोगिता में आयोजक टीम के द्वारा आकर्षक इनाम भी रखे गए है। जिसमें पहला इनाम 12 हजार रूपये, दूसरा इनाम 7 हजार रूपये, तीसरा इनाम 3 हजार रूपये, मैन ऑफ द मैच जियो कम्पनी का मोबाईल रखा गया है। शुभारंम मैच के दौरान सरोज साहू, अशोक वर्मा, हरीष साहू पंच श्रीमति सावित्री बंजारे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।