बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 7 मार्च। नगर के एकमात्र मुख्य मार्ग पर यातायात का भारी दबाव दिन-रात रहता है, जिसके चलते अंबेडकर चौक गार्डन चौक बिरजू हॉस्पिटल के पास नगर भवन मंडी रोड वह जनपद पंचायत कार्यालय के समक्ष ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं जो पिछले करीब 1 सप्ताह से बंद पड़े हैं। जिसके चलते छोटी दुर्घटनाएं घटित हो रही है, परंतु इसके सुधार हेतु विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
विदित हो विश्व प्रसिद्ध गिरौदपुरी धाम मेला का आयोजन 7 से 9 मार्च तक किया जा रहा है, इसके चलते दूरदराज के श्रद्धालु प्रतिदिन विभिन्न स्थानों से मुख्य मार्ग होते हुए आवागमन कर रहे हैं। इन परिस्थितियों में ट्रैफिक सिग्नल बंद रहने के चलते लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। जिला मुख्यालय के अलग अधिकारी समेत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी इसी मार्ग से होकर गिरौदपुरी धाम निरीक्षण हेतु आना-जाना कर रहे हैं, इसके बावजूद ट्रैफिक सिग्नल सुधारन के लिए किसी के द्वारा भी पहल नहीं की जा रही है।